विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

कुंडा हत्याकांड में सीबीआई ने की दो और गिरफ्तारियां

लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कुंडा के वलीपुर गांव में गत 2 मार्च को हुई ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के मामले में कामता पाल के दो बेटों- अजय और विजय पाल को रविवार देर रात गिरफ्तार किया। कुंडा कांड में सीबीआई की तरफ से की गई यह पहली गिरफ्तारी है।

ग्राम प्रधान नन्हें की हत्या के मामले में कामता पाल के साथ अजय और विजय नामजद आरोपी थे। सीबीआई का दावा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बाघसराय थाना क्षेत्र के देवरपट्टी गांव से हत्या में इस्तेमाल दो पिस्तौल और हत्या की साजिश के लिए प्रयुक्त किए गए फोन के सिम-कार्ड बरामद किए गए हैं।

बलिपुर गांव में 2 मार्च को हुई इस घटना के संबंध में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सीओ जिया उल हक की पत्नी परवीन की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर रोहित सिंह और गुड्डू सिंह को प्रतापगढ़ पुलिस ने घटना के दो दिन बाद गिरफ्तार किया था। रोहित और गुड्डू को सीबीआई ने पुलिस रिमांड पर भी लिया। फिलहाल दोनों जिला जेल में हैं।

गौरतलब है कि बलिपुर गांव में विगत दो मार्च को ग्राम प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद हुई हिंसा में उसके भाई सुरेश और सीओ जिया उल हक मारे गए थे। सीबीआई पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर चुकी है और उनके कई करीबियों से पूछताछ कर चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुंडा प्रकरण, नन्हें यादव, सीओ जिया उल हक हत्याकांड, सीबीआई जांच, Kunda Case, Nanhe Yadav, CO Zia Ul Haq Murder Case, CBI Inquiry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com