नासिक:
नासिक में चल रहे कुंभ मेले के दौरान यहां आए एक श्रद्धालु ने यहां गोदावरी नदी पर बने पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन इस बीच वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। पुलिसकर्मी ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर उसे बचा लिया।
24 वर्षीय पुलिसकर्मी मनोज बराहते ने जैसे ही देखा कि किसी ने गोदावरी नदी में छलांग लगाई है, वह तुरंत खुद भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा। पुलिसकर्मी की इस बहादुरी की तस्वीरें वहां लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हुई हैं।
स्थानीय प्रशासन में वरिष्ठ पद पर तैनात प्रवीण गेदाम ने ट्विटर पर लिखा, 'पुलिसकर्मी 20 फुट की ऊंचाई पर पुल से कूद गया।' गौरतलब है कि कुंभ मेला हिन्दुओं का एक पवित्र मेला है। और इन दिनों नासिक व त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेला चल रहा है। इस दौरान श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं। कुंभ मेला देश के चार प्रमुख स्थानों में से किसी एक पर हर तीसरे साल होता, हर स्थान का नंबर 12 साल में आता है।
गेदाम ने एक और ट्वीट किया जिसमें फोटो भी है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, 'यहां सफेद टी-शर्ट में पुलिसकर्मियों ने एक चेन सी बना रखी है। ये लोग घंटों से इस तरह पानी में हैं।'
24 वर्षीय पुलिसकर्मी मनोज बराहते ने जैसे ही देखा कि किसी ने गोदावरी नदी में छलांग लगाई है, वह तुरंत खुद भी उसे बचाने के लिए कूद पड़ा। पुलिसकर्मी की इस बहादुरी की तस्वीरें वहां लगे सुरक्षा कैमरों में कैद हुई हैं।
स्थानीय प्रशासन में वरिष्ठ पद पर तैनात प्रवीण गेदाम ने ट्विटर पर लिखा, 'पुलिसकर्मी 20 फुट की ऊंचाई पर पुल से कूद गया।' गौरतलब है कि कुंभ मेला हिन्दुओं का एक पवित्र मेला है। और इन दिनों नासिक व त्र्यंबकेश्वर में कुंभ मेला चल रहा है। इस दौरान श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं। कुंभ मेला देश के चार प्रमुख स्थानों में से किसी एक पर हर तीसरे साल होता, हर स्थान का नंबर 12 साल में आता है।
Policeman Manoj Barahate jumped off from 20 ft high bridge to save a man. One more life saved! Salute to his #bravery pic.twitter.com/jPDmFy8Aoy
— Praveen Gedam (@praveengedam) September 14, 2015
2003 में जब पिछली बार नासिक के गोदावरी तट पर कुंभ मेला लगा था तो उस दौरान 39 श्रद्धालु दबकर मर गए थे, जबकि दर्जनों घायल हो गए थे। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस बार सुरक्षा के लिए कुशल प्रबंध किए गए हैं।गेदाम ने एक और ट्वीट किया जिसमें फोटो भी है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, 'यहां सफेद टी-शर्ट में पुलिसकर्मियों ने एक चेन सी बना रखी है। ये लोग घंटों से इस तरह पानी में हैं।'
See the chain of policemen in white t shirts. They were in water for hours together. #Nashik #Kumbhmela pic.twitter.com/IlkoSRY1DA
— Praveen Gedam (@praveengedam) September 15, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नासिक, कुंभ मेला, श्रद्धालु, आत्महत्या, पुलिसकर्मी, गोदावरी नदी, Kumbh Super-Cop, River, Save A Life, Godavari, Policeman