विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2019

'ये अच्छी बात नहीं है चचा', कुमार विश्वास ने डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान पर ली चुटकी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (Imran Khan) से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.

'ये अच्छी बात नहीं है चचा', कुमार विश्वास ने डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान पर ली चुटकी
कुमार विश्वास (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुलाकात की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान (Imran Khan) से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं. डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) ने दावा किया था कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उनसे कश्मीर मसले पर मदद मांगी थी. इसे लेकर विपक्ष ने पीएम मोदी पर कई सवाल उठाए. विपक्ष का कहना है कि गंभीर मसले पर ट्रंप से पीएम मोदी मध्यस्थता के लिए कैसे कह सकते हैं? हालांकि इस पर कुमार विश्वास ने भी चुटकी ली है.

निधन से 2 दिन पहले सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में शीला दीक्षित ने क्यों कहा था- गलत हैं तो इस पर जांच करवाई जा सकती है

कवि व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने अपने आधिकारिक ट्वीट पर लिखा, ''झंडे पर चांद लगाने और चांद पर झंडा लगाने वाले मुल्कों की ताक़त का अंतर किसी झंडू को समझ में न आए तो समझ में आता है लेकिन इतने बडे देश के राष्ट्रपति होकर भी समझ का ये झंडूपन? ये अच्छी बात नई है चचा''

ट्रंप के बयान पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, लगाए 'प्रधानमंत्री जवाब दो, जवाब दो' के नारे

गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प द्वारा इस संबंध में दावा किए जाने के कुछ ही देर में उसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उसका रूख हमेशा से यही रहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दे द्विपक्षीय तरीके से सुलझाए जाएंगे. बता दें कि भारत-पाक रिश्ते पर ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा था कि यदि मैं मदद कर सकता हूं, तो मैं एक मध्यस्थ होना पसंद करूंगा.

Video: कश्मीर पर मध्यस्थता के लिए तैयार डोनाल्ड ट्रंप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
'ये अच्छी बात नहीं है चचा', कुमार विश्वास ने डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान पर ली चुटकी
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com