शैक्षिक योग्यता की गलत जानकारी देने के दोषी पाए जाने के बाद AAP विधायक जितेंद्र सिंह तोमर का निर्वाचन दिल्ली HC ने रद्द कर दिया है. तोमर के निर्वाचन रद्द होने के बाद कवि कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी और उसके राज्यसभा सांसद संजय सिंह के ऊपर इशारों ही इशारों में हमला बोला है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने उसी समय पार्टी के भीतर इसका विरोध किया था. जितेंद्र सिंह तोमर से मैंने इस्तीफा लिखवा लिया था. लेकिन संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को फुसलाकर उस निर्णय को बदलवा दिया था. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इतिहास का कालचक्र घूम रहा है, और अभी और घूमेगा.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है और राष्ट्रीय राजधानी में एक ही चरण में 8 फरवरी को मतदान होगा. मतदान के बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी होगी. नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि 22 जनवरी होगी तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 24 जनवरी रखी गई है. दिल्ली में मतदान 8 फरवरी को करवाया जाएगा और मतगणना यानी चुनाव परिणाम 11 फरवरी को आएंगे.
VIDEO: AAP के कैंपेन सॉन्ग पर युवाओं ने किया डांस, पर्चा भरने चले Manish Sisodia
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं