विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

कुलगाम में नेता के घर धावा बोलकर पुलिसकर्मियों की राइफलें ले गए आतंकवादी

कुलगाम में नेता के घर धावा बोलकर पुलिसकर्मियों की राइफलें ले गए आतंकवादी
जम्मू एवं कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता के घर में सुरक्षा चौकी पर हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों की राइफलें लेकर फरार हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात कुलगाम के बेगम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राशिद खानडे के आवासीय परिसर में आतंकी घुस आए और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की चार सर्विस राइफलें लेकर चंपत हो गए.

उन्होंने बताया कि आतंकवादी पुलिसकर्मियों की दो इन्सास राइफलें, एक एसएलआर राइफल और एक 303 राइफल लेकर फरार हुए हैं.

अधिकारी ने बताया कि घटना की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस बीच, आतंकवादियों ने बुधवार रात पुलवामा थाने पर गोलियां भी चलाई थीं, लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू एवं कश्मीर, आतंकी हमला, कश्मीर में राइफलें चोरी, पुलिसकर्मियों पर धावा, कश्मीरी नेता के घर हमला, Jammu And Kashmir, Terror Attack, Policemen Robbed, Rifles Robbed In Kashmir, Kashmiri Leader Attacked