विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2012

कृपाशंकर सिंह की पुलिस सुरक्षा हटाई गई

मुंबई: मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपाशंकर सिंह और उनके परिवारवालों की 12 संपत्ति जब्त किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है। जांच टीम ने कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए शनिवार को उनके आवास का दौरा भी किया।

जांच दल से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एक पुलिस टीम ने कृपाशंकर सिंह के साई प्रसाद भवन फ्लैट का दौरा किया।’’ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस नेता की सुरक्षा हटा ली गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस जल्द ही उत्तर प्रदेश में और रायगढ़ जिले के पनवेल और रत्नागिरी में कुछ और संपत्तियों को जब्त करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृपाशंकर सिंह, Kripashankar Singh, संपत्ति मामला, Asset Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com