
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल के इदुक्की और इससे सटे जिलों में तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन की घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस बीच, कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी पर पानी भर जाने की वजह से इसे बंद करना पड़ा।
इदुक्की और अलूवा क्षेत्रों में पेरियार नदी उफान पर है और इन क्षेत्रों में सेना और राष्ट्रीय आपदा राहत बल के आठ दलों को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए लगाया गया है।
स्थिति की समीक्षा करने के बाद, मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि इदुक्की जिले में 11 लोग मारे गए हैं जबकि 10 लोग अब भी लापता हैं।
रविवार रात से 18 बार भूस्खलन के कारण इदुक्की में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई जिससे राहत अभियान प्रभावित हुआ।
चांडी ने कहा कि निरंतर बारिश और बाढ़ से प्रभावित करीब 20 हजार लोगों को इदुक्की, एर्नाकुलम, पाथनमथित्ता और त्रिसूर जिलों में राहत शिविरों में भेजा गया है। सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए 84 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
आदिमली के पास चियामपारा में भूस्खलन में नौ लोगों की जान गई जबकि राहत कार्य में जुटे पांच लोगों की मौत उन पर चट्टान आकर गिरने से हुई। पुलिस ने कहा कि राहत अभियान जारी है और मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एकेसी नायर ने कहा कि हवाई अड्डा मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे तक बंद रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल में बारिश, भूस्खलन, कोच्चि हवाईअड्डा बंद, Rain In Kerala, Land Slide In Kerala, Kochi Airport Closed, Famous Temple Submerged