विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

KLNF के उग्रवादियों ने 15 साल में पहली बार मतदान किया

दीफू: पिछले 15 साल में पहली बार जातीय केएलएनएफ के उग्रवादियों ने मध्य असम के कर्बी आंगलांग जिले में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया। कर्बी लांगरी नेशनल लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष पी दीली ने संवाददाताओं को यहां एक मतदान केंद्र के पास बताया कि उनके 41 कार्यकर्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने असम विधानसभा चुनाव में पिछले 15 साल में पहली बार ऐसा किया है। दीली ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के तहत केएनएलएफ के दो शिविरों में यह सुविधा मुहैया की गई। उन्होंने कहा, अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है। हमारे शिविरों में मतदान की सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर हम आभारी हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन ने पिछले साल हथियार डाल दिया था और वे जिले में उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों से सहयोग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें यह सुविधा मुहैया की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केएलएनएफ, लोकतांत्रिक प्रक्रिया, मतदान, असम