विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

कीर्ति आज़ाद को उम्मीद, बीजेपी उन्हें वापस लेगी

कीर्ति आज़ाद को उम्मीद, बीजेपी उन्हें वापस लेगी
कीर्ति आजाद (फाइल फोटो)
मुम्बई: मुम्बई में मैथिल कोष का अनावरण करने पहुंचे बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आज़ाद ने दावा किया है कि पार्टी उन्हें वापस लेगी। शहर के कांदिवली उपनगर में बिहारी बहुल आबादी के क्षेत्र में कीर्ति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर वे बोल रहे थे।

समारोह स्थल के आसपास मैथिल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कीर्ति आज़ाद ने दावा किया कि, उन्होंने DDCA में चल रही चोरी पकड़ी है। वे उस से जुड़े किसी को छोड़ेंगे नहीं। जब ये काम वे कर गुजरेंगे तो उनकी पार्टी (बीजेपी) उन्हें सम्मान के साथ वापस बुलाकर कहेगी की वाह रे मेरे सपूत, तुमने बहुत बढ़िया काम किया है।

इस समारोह में कीर्ति आज़ाद पहली बार किसी कांग्रेसी नेता के साथ दिखे। मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम इस समारोह में कीर्ति आज़ाद के साथ थे। इस मिली-भगत पर खुलासा करते हुए निरुपम ने संवाददाताओं को कहा की वे अपने करीबी दोस्त के लिए एक मंच पर आए हैं। हालांकि इस से पहले मंच से निरुपम ने मैथिल समाज को आह्वान किया कि, उनमें से एक पर अन्याय हो रहा है। उसके खिलाफ़ कीर्ति आज़ाद का समर्थन किया जाए।

जाते-जाते आज़ाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सबसे पसंदीदा व्यक्तित्व बताया। साथ ही उनकी न खाऊंगा न खाने दूंगा इस उक्ति को याद दिलाते हुए कहा कि, DDCA घोटाले में प्रधानमंत्री दखल दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मैथिल कोष, बीजेपी, कीर्ति आजाद, डीडीसीए विवाद, Mumbai, Kiriti Azad, BJP, DDCA Dispute
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com