किरण रिजीजू की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई भी ताकत इसे देश से अलग नहीं कर सकती है. रिजीजू ने कहा कि हम हजारों सालों से संयुक्त भारत का हिस्सा हैं जब गुजरात में द्वारिका के भगवान कृष्ण ने अरूणाचल प्रदेश की राजकुमारी रूक्मणि से विवाह किया था. तब से लेकर आज तक पूरा देश एक साथ जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू
गौरतलब है कि उन्होंने यह बातें पोरबंदर के निकट माधवपुर घेड में संस्कृति मंत्रालय और गुजरात सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माधवपुर उत्सव के दौरान कही. उन्होंने कहा कि माधवपुर के बारे में माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने यहीं रूक्मणि सेविवाह किया था. पारंपरिक उत्सव हर साल रामनवमी और तेरस के बीच आयोजित किया जाता है. खास बात यह है कि इस साल यह उत्सव 25 से 28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू
गौरतलब है कि उन्होंने यह बातें पोरबंदर के निकट माधवपुर घेड में संस्कृति मंत्रालय और गुजरात सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माधवपुर उत्सव के दौरान कही. उन्होंने कहा कि माधवपुर के बारे में माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने यहीं रूक्मणि सेविवाह किया था. पारंपरिक उत्सव हर साल रामनवमी और तेरस के बीच आयोजित किया जाता है. खास बात यह है कि इस साल यह उत्सव 25 से 28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं