आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना बनाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ उनकी याचिका को दूसरी याचिकाओं के साथ सूचीबद्ध करने के लिए राजी हो गई। इन याचिकाओं पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। शीर्ष अदालत ने पहले क्रमश: 7 फरवरी और 17 फरवरी को आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ दायर याचिकाओं को यह कहकर खारिज कर दिया था कि विधेयक अभी तक संसद में पारित नहीं हुआ है, ऐसे में ये याचिकाएं 'समय से पूर्व' हैं।
संसद ने 20 फरवरी को आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के निर्माण को मंजूरी दे दी थी। अदालत ने 7 फरवरी को तेलंगाना विधेयक पेश किए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। 17 फरवरी को उसने आंध्र प्रदेश के विभाजन को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं