विज्ञापन
This Article is From May 20, 2014

किरण बेदी ने राजनीति में आने के संकेत दिए

किरण बेदी ने राजनीति में आने के संकेत दिए
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करने वाली पूर्व आईपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की सदस्य रहीं किरण बेदी ने आज राजनीति में आने के संकेत दिए।

बेदी ने ट्वीट किया, 'मैं क्षमता के आधार पर भारतीय राजनीतिक सेवा में जाने की बात से अब और इनकार नहीं करती। मैं इस दिशा में कुछ लचीला रुख अपना रही हूं।' हालांकि, जब किरण बेदी से पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल होने पर विचार कर रहीं हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

अन्ना हजारे की मुहिम में सक्रिय रहने वाली बेदी खुलकर मोदी के नेतृत्व की तारीफ कर चुकी हैं।

16 मई को चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद उन्होंने ट्वीट किया था, 'ऐसा लगता है कि देश पिछले कई साल से अनाथ था। इसे अंतत: अभिभावक मिल गया है जो देखभाल करने वाला और सक्षम है। हम अब रचनात्मकता पर ध्यान दे सकते हैं।'

उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ और आशंकाओं को जन्म देने वाले सभी लोगों को सजा मिल गयी। भारतीय मतदाताओं ने यह सब देखा। यह अच्छे इरादों की जीत है।'

इससे पहले कल ही लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भाजपा, आप और कांग्रेस से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बेदी के नाम पर विचार करने को कहा था। आप से बर्खास्त बिन्नी ने कहा कि नए सिरे से विधानसभा चुनाव कराना सार्वजनिक धन की बर्बादी होगा।

इस तरह की भी अटकलें हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में किरण बेदी मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार हो सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com