विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2015

किरण बेदी ने सारे सिद्धांत छोड़ दिए, वह पहले ऐसी न थीं : एनडीटीवी इंडिया से अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कभी अपनी सहयोगी रहीं और अब बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी पर कड़ा हमला करते कहा कि किरण बेदी ने अपने सिद्धांत छोड़ दिए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि 26 अगस्त, 2012 को जब हमने कोयला घोटाले को लेकर प्रदर्शन किया, तो किरण बेदी ने उस वक्त बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गड़करी के घर प्रदर्शन करने से मना किया और कहा कि हमको केवल कांग्रेस पर हमला करना चाहिए, क्योंकि वह सरकार में है। हमारा यह कहना था कि कोयला घोटाले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के नेता शामिल हैं, इसलिए प्रदर्शन दोनों के खिलाफ होना चाहिए.....बस यहीं से हमारे विचार अलग होने लगे।

केजरीवाल से पूछा गया कि जब आपको पता था कि किरण बेदी का झुकाव बीजेपी की तरफ है तो आपने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से बेदी को सीएम कैंडिडेट बनने का ऑफर क्यों दिया?

केजरीवाल ने कहा, ''किरण बेदी बीजेपी की फंडिंग पर भी सवाल उठाती थीं और कहती थीं कि जो पार्टी चंदे का स्रोत न बताए, उसको वोट मत दो... वह सीबीआई की आजादी के पक्ष में थीं और कहती थीं कि जो सीबीआई को स्वतंत्र न करे, उसको वोट मत दो...क्या बदल गया है अब? बीजेपी तो आज भी चंदे का हिसाब नहीं देती। सीबीआई को बीजेपी ने स्वतंत्र नहीं किया, क्यों चली गईं वह बीजेपी में? पुरानी वाली किरण जी बदल गई हैं... वह ऐसा कहती थीं, इसलिए हमने उनको सीएम कैंडिडेट ऑफर किया था, लेकिन किरण जी ने अपने वे सिद्धांत छोड़ दिए हैं, जिन पर हमने साथ आंदोलन किया था।''

अभी तक केजरीवाल किरण बेदी पर हमला करने से बचते थे और बीजेपी के जरिये किरण बेदी पर हमला करते थे, लेकिन अब वह जिस तरह कड़े शब्दों का इस्तेमाल किरण बेदी के लिए कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि केजरीवाल बनाम किरण की लड़ाई में अभी बहुत कुछ बाकी है।

चुनाव आयोग से मिले नोटिस के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि हम चुनाव आयोग की इज्जत करते हैं, हम उनकी हिदायत मानेंगे और आगे से ऐसे मुद्दों पर नहीं बोलेंगे। आयोग ने हमें जो नोटिस दिया है, उसका जवाब देंगे और उन्हें अपनी बात समझाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि वह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें न्योता नहीं मिला है। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 45 सीटें मिलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, भाजपा, आम आदमी पार्टी, Delhi Assembly Polls 2015, Assembly Polls 2015, Arvind Kejriwal, Kiran Bedi, BJP, Aam Aadmi Party