पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि खादी के उत्पादों की बिक्री करीब 125 फीसदी तक बढ़ी है। मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, मुझे बताया गया कि खादी की बिक्री 125 फीसदी तक बढ़ी है।
उन्होंने कहा, मैंने पिछली बार लोगों से खादी के उत्पाद खरीदने का आग्रह किया था। मैंने यह कभी नहीं कहा कि खादीधारी बनें, बल्कि कहा था कि खादी का कुछ सामान जरूर खरीदें।
प्रधानमंत्री ने कहा, इसका मतलब यह हुआ कि हम जो सोचते हैं, देश की जनता उससे कई गुणा आगे है। मैं भारतवासियों को प्रणाम करता हूं। मोदी ने इससे पहले बीते 3 अक्टूबर को रेडियो के इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मन की बात, नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, खादी, रेडियो पर मोदी का संबोधन, पीएम मोदी रेडियो कार्यक्रम, Mann Ki Baat, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Modi Radio Programme, Khadi, Khadi Sales