विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2011

केरल में दोपहर तक 50 फीसदी मतदान

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से हो रहे मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर एक बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान की सूचना है। मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले छह घंटे के दौरान करीब 48.5 फीसदी मतदान हो चुका है। राज्य में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कन्नूर जिले में सबसे अधिक 53.20 फीसदी और तिरूवनंतपुरम में सबसे कम 43 फीसदी मतदान की सूचना है। राज्य के कुल 20,758 मतदान केंद्रों में से अधिकत्तर पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही थी। अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख प्रचारक एंटनी ने कहा कि जनता राज्य में शासन में बदलाव चाहती है। उधर, पलक्कड़ के मलमपुझा में मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री अच्युतानंदन ने कहा कि वाम मोर्चा शानदार जीत हासिल करेगा। वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रमेश चेन्निथाला ने भी 140 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 100 सीटों पर जीत की उम्मीद जताई है। सुरक्षा की दृष्टि से करीब 80,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 20,758 मतदान केंद्र और 27 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में टक्कर है। राज्य के करीब 1.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 78 महिलाओं सहित 971 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, केरल, मतदान