
मलयालम लेखक कमल सी. चावरा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलयालम लेखक और रंगमंच कलाकार हैं कमल सी. चावरा
लेखक के उपन्यास के अंशों से राष्ट्रगान का अपमान होने का आरोप
केरल में ही राष्ट्रगान के अपमान में 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं
पुलिस ने बताया कि कमल सी. चावरा उर्फ कमलसी प्राण को एक फेसबुक पोस्ट में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई शिकायत के बाद कोल्लम के करूणागपल्ली में पुलिस ने कमल के खिलाफ मामला दर्ज किया.
युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की शिकायत के मुताबिक, कमल ने अपने उपन्यास ‘स्मासननगुलुडे नोट्टूपुस्तकम’के कुछ हिस्से फेसबुक पर लिखे थे, जिसके बारे में कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनसे राष्ट्रगान का कथित अपमान हुआ है.
इससे पूर्व इस महीने की शुरुआत में भी तिरूवनंतपुरम में केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kerala Writer, मलयालम लेखक, Kamal C Chavara, राष्ट्रगान का अनादर, कमल सी. चावरा, Sedition Case, राजद्रोह मामला, Insulting National Anthem, Facebook Post, फेसबुक पोस्ट