विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

केरल का सबसे बड़ा संगठन अब वेद पढ़ाने के लिए खोलेगा एक कॉलेज, एक स्टडी सेंटर

एक स्वायत्त संगठन टीडीबी दक्षिणी राज्य में सबरीमाला के प्रसिद्ध भगवान अय्यप्पा मंदिर सहित कम से कम 1,248 मंदिरों का प्रबंध देखता है.

केरल का सबसे बड़ा संगठन अब वेद पढ़ाने के लिए खोलेगा एक कॉलेज, एक स्टडी सेंटर
प्रतीकात्मक फोटो
तिरूवंतपुरम: केरल में सबसे बड़े मंदिर संगठन त्रावणकोकर देवास्मव बोर्ड (टीडीबी) ज्ञान की प्राचीन विधायें ‘वेद, वेदांत और तंत्र’ के अध्ययन के लिए एक विशेष कॉलेज और अध्ययन केन्द्र खोलने पर विचार कर रहा है.

एक स्वायत्त संगठन टीडीबी दक्षिणी राज्य में सबरीमाला के प्रसिद्ध भगवान अय्यप्पा मंदिर सहित कम से कम 1,248 मंदिरों का प्रबंध देखता है. टीडीबी के सूत्रों ने बताया कि यहां के षणगुमुघम में प्रस्तावित वेद-वेदांत-तांत्रिक और सस्थमकोट्टा में वेद-वेदांत कॉलेज में अध्यात्मिकता की प्राचीन परंपराओं को सीखाने का एक अनोखा केन्द्र होगा.

VIDEO-केरल में लेफ़्ट और बीजेपी की लड़ाई अब दिल्ली की सड़कों पर


दोनों संस्थानों में ‘गुरूकुल’ परंपरा का पालन किया जाएगा जिसमें प्राचीन भारत में प्रचलित आवासीय शिक्ष्ण व्यवस्था की तर्ज पर आवासीय सुविधा का भी प्रबंध होगा. टीडीबी के अध्यक्ष प्रयार गोपालकृष्णन ने बताया कि इन्हें आधुनिकता के साथ शैक्षिक और गैर-शिक्षेतर गतिविधियों के संदर्भ में, ‘नालंदा’ और ‘तक्षशिला’ जैसे उच्च शिक्षा के प्राचीन केंद्रों की तरह तैयार किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com