विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

केरल : मंत्री को सैल्यूट नहीं करने पर आईपीएस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

केरल : मंत्री को सैल्यूट नहीं करने पर आईपीएस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
केरल के आईपीएस अफसर ऋषिराज सिंह (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के गृह मंत्री के प्रति कथित असम्मान दिखाए जाने पर गृह विभाग ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ऋषिराज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दरअसल, ऋषिराज सिंह ने हाल ही में रमेश चेन्नीतला को एक कार्यक्रम में सैल्यूट नहीं कर विवाद खड़ा कर दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निर्देश पर नोटिस जारी कर सिंह से उनके बर्ताव के बारे में जवाब मांगा गया है। सिंह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हालांकि चेन्नीतला ने कहा कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है, पर मुख्यमंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, रमेश चेन्नीतला, ऋषिराज सिंह, ओमन चांडी, केरल आईपीएस अफसर, Kerala, Ramesh Chennithala, Rishiraj Singh, Oommen Chandy, Kerala IPS Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com