विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

जयललिता के निधन पर केरल में भी शोक की लहर, सरकारी दफ्तर एक दिन के लिए बंद

जयललिता के निधन पर केरल में भी शोक की लहर, सरकारी दफ्तर एक दिन के लिए बंद
केरल के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है
तिरुवनंतपुरम: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो जाने से उनके सम्मान में केरल के सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को एक दिन के लिए बंद रहेंगे.

राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की है. इनमें राज्य के स्वामित्व वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और शैक्षणिक संस्थान भी शामिल हैं.

राज्य के राज्यपाल पी सदाशिवम ने जयललिता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह समकालीन भारत की महान महिला राजनीतिज्ञ थीं. उन्होंने कहा, 'उनमें हमने दृढ़ इच्छाशक्ति वाली कुशल प्रशासक और दयामयी जन हितैषी का बेहतर सम्मिश्रण देखा है. उनके दुखद निधन से हमने अम्मा के अद्वितीय स्पर्श को खो दिया है, जिसने पिछले तीन दशकों से लाखों लोगों की जीवन को उज्जवल कर दिया.'

राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अपने शोक संदेश में जयललिता को दुर्लभ राजनीतिक सूझबूझ और प्रशासनिक कौशल वाली एक असाधारण राजनेता बताया, जो उन्हें भारतीय राजनीति में एक अलग नेता के रूप में पहचान दिलाता है. उन्होंने कहा कि केरल के लिए उनके दिल में विशेष जगह थी और वह हमेशा संबंधों को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहीं. उन्होंने कहा, 'हमारे देश में ऐसा कोई और मुख्यमंत्री नहीं हैं, जिसने जनमानस को इतना प्रभावित किया हो. उनके निधन से न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश की भारी क्षति हुई है.'

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए केरल पुलिस ने तमिलनाडु से सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. केरल पुलिस ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, इडुक्की और पलक्कड़ जिलों के सीमा क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, जयललिता, जयललिता का निधन, राजकीय शोक, Kerala, Jayalalitha, Jayalalitha Demise