विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

केरल के मुख्यमंत्री ने 'ब्लू व्हेल' पर पाबंदी के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, हमारे दरवाजे पर खड़े खतरे को देखते हुए, मैं आग्रह करता हूं कि पूरे भारत में इस गेम पर पाबंदी लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए.

केरल के मुख्यमंत्री ने 'ब्लू व्हेल' पर पाबंदी के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन. (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को केंद्र से अनुरोध किया कि देश में ऑनलाइन गेम 'ब्लू व्हेल' पर पाबंदी लगाने हेतु तत्काल कदम उठाए जाएं. विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, हमारे दरवाजे पर खड़े खतरे को देखते हुए, मैं आग्रह करता हूं कि पूरे भारत में इस गेम पर पाबंदी लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि हम अनमोल जिंदगियां बचा सकें. 

यह भी पढ़ें: संसद में गूंजा ब्लू व्हेल गेम का मुद्दा, बैन लगाने की मांग, पढ़ें क्या है पूरा मामला

'यह वीडियो गेम नहीं'
विजयन ने पत्र में कहा कि यह वीडियो गेम नहीं है, लेकिन प्रतिभागियों को एक अज्ञात प्रशासक से निर्देश प्राप्त करने होते हैं और उनका अंतिम कार्य खुदकुशी करना है. उन्होंने कहा कि मीडिया में आई खबरों में पता चला कि भारत में इस गेम से कुछ लोगों की मौत हुई है और इस गेम की लोकप्रियता बढ़ रही है.   

यह भी पढ़ें : 'ब्लू व्हेल' के चक्कर में एक और छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश 

VIDEO: राज्यसभा में गूंजा ब्लू व्हेल का मुद्दा



संसद में उठ चुका है मुद्दा
गौरतलब है कि महीने की शुरुआत में मुंबई के अंधेरी में 14 साल के एक बच्चे ने अपनी सोसायटी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के पीछे 'ब्लू व्हेल गेम' को वजह बताया गया था. यह खेल ने दुनिया भर में करीब 250 की जान ले चुका है. संसद के यह मुद्दा उठाया जा चुका है. 

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com