
भाजपा कार्यकर्ता संतोष पर बुधवार रात हमला किया गया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घटना के वक्त अंदालूर स्थित अपने घर पर अकेला था भाजपा कार्यकर्ता.
संतोष की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.
घटना के बाद से शहर की सभी दुकानें बंद हैं.
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में थालीपरंबा स्थित आरएसएस के कार्यालय पर एक देसी बम फेंका गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. भाजपा कार्यकर्ता संतोष पर कल रात उस वक्त हमला किया गया, जब वह धर्मादोम के अंदालूर स्थित अपने घर पर अकेला था.
कन्नूर के पुलिस अधीक्षक केपी फिलिप ने बताया कि संतोष की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. संतोष ने पिछला स्थानीय निकाय चुनाव भी लड़ा था.
कन्नूर में 57वां राज्य स्कूल कला उत्सव आयोजित किया जा रहा है, लेकिन घटना के बाद से यहां सभी दुकानें बंद हैं और वाहन भी सड़कों से नदारद है.
हमले का विरोध करने के लिए भाजपा ने कन्नूर में हड़ताल का आह्वान किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कन्नूर, केरल, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, आरएसएस कार्यालय, Kannur, Kerala, Kannur BJP Worker Attack, RSS Office