विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2013

ऑटो चालकों की मांग के समर्थन में केजरीवाल का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली के ऑटो चालकों के साथ जंतर−मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन दिल्ली सरकार के उस आदेश के खिलाफ किया जाना है जिसमें दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि ऑटो रिक्शा पर विज्ञापन नहीं लगाए जा सकते हैं।

सरकार ने ऑटो पर लगे विज्ञापनों को हटाने की भी बात कही है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ऑटो चालकों की ओर से की जा रही है विज्ञापनों को न हटाने की मांग जायज है।

पिछले हफ्ते केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के चुनाव क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर शीला चुनाव क्षेत्र बदलती हैं तो केजरीवाल भी चुनाव क्षेत्र बदलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, जंतर मंतर पर प्रदर्शन, ऑटोरिक्शा पर विज्ञापन, शीला दीक्षित, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Jantar Mantar, Advertiestment On Autorickshaw, Sheila Dikshit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com