विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

सस्ती बिजली और पानी के लिए केजरीवाल ने दिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश

सस्ती बिजली और पानी के लिए केजरीवाल ने दिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
अरविंद केजरीवाल व अन्य की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में आज हंगामा हो गया और ये प्रेस कांफ्रेंस नहीं हो पाई। दिल्ली कैबिनेट की बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी देने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जब इंतज़ार कर रहे पत्रकारों के पास पहुंचे तो पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया।

पत्रकारों ने कुछ भी सुनने से पहले ये पूछा कि सचिवालय में उनकी एंट्री बंद क्यों कर दी गई है। इसके बाद कुछ देर बहस हुई और फिर मनीष सिसोदिया वहां से चले गए।


बाद में जानकारी मिली कि दिल्ली में बिजली की दरें कम करने के मुद्दे मुख्यमंत्री ने फाइनेंस और पावर डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि वह एक प्रस्ताव तैयार करे कि बिजली के दर 50 प्रतिशत कैसे कम कर सकते हैं। और यही पानी के संबंध में जुड़े गए विभागों को दिए गए हैं। साथ ही 23 तारीख से विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

इस बीच दिल्ली सरकार के दो अन्य फ़ैसलों की जानकारी अब तक मिल पाई है। इसके तहत दिल्ली सरकार ने राज्य में किसी भी रिहायशी इलाके में निर्माण गिराने पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने होमगार्ड के महानिदेशक से कहा है कि वो डीटीसी की बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनात करने का रोडमैप दें।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कैबिनेट, पानी बिजली, Delhi Government, Chief Minister Arvind Kejriwal, Cabinet, Water Electricity