यह ख़बर 26 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'काले धन को स्विस बैंक में ही रहने दो'

खास बातें

  • प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन को वहीं रहने दिया जाए।
नई दिल्ली:

प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि स्विस बैंक में जमा भारतीयों के धन को वहीं रहने दिया जाए, क्योंकि यदि उसे यहां लाया जाएगा तो उसका कभी सही इस्तेमाल नहीं होगा। एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कम से कम स्विस बैंक में यह धन सुरक्षित है। यदि इसे देश में लाया गया तो विकास में नहीं बल्कि भ्रष्टाचार में खर्च हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी सख्त भ्रष्टाचार निरोधक कानून के यदि इसे भारत लाया जाएगा तो यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में अन्ना हजारे, किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश के साथ सख्त लोकपाल विधेयक और रिश्वत निरोधक कानून बनाने के लिए अभियान चला रहे थे। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय जांच ब्यूरो किसी अपराध की जांच करने के लिए उन्हीं से अनुमति मांगती है, जिनके खिलाफ उसे जांच करना है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com