विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

विकास कार्य पर रखें नजर, अधिकारी न सुनें तो हमें बताएं : मनीष सिसोदिया

विकास कार्य पर रखें नजर, अधिकारी न सुनें तो हमें बताएं : मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के पटपड़गंज में रविवार को दो स्थानों पर गंगा वाटर की नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ। उप-मुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में इस परियोजना में काम करने वाले मजदूरों ने इसका उद्घाटन किया।

नरवाना रोड (मंडावली थाना) से रेलवे कॉलोनी मंडावली तक और पूर्वी स्कूल ब्लॉक, मंडावली में ये पाइप लाइनें डाली जाएंगी। इसके बाद उत्तरी स्कूल ब्लॉक, इंदिरा कॉलोनी, चंदर विहार, रेलवे कॉलोनी, पंडित मोहल्ला और स्कूल ब्लॉक में गंगा वाटर की सप्लाई बेहतरीन हो जाएगी।

काम शुरू होने से पहले क्षेत्रीय विधायक मनीष सिसोदिया ने एक पर्चा बंटवाया है जिसमें संबंधित काम का विवरण दिया गया है। साथ ही ये भी लिखा हुआ है कि ये काम आपके टैक्स के पैसे से हो रहा है। इसलिए इस काम की गुणवत्ता और समयसीमा इत्यादि पर नजर रखिए। आम आदमी पार्टी सरकार ने एक नई पहल शुरू की है कि विकास कार्य को लेकर स्थानीय लोगों की संतुष्टि के बाद ही ठेकेदार को पेमेंट किया जाएगा।

विकास कार्य के विवरण में स्थान, कुल लागत, पाइप लाइन की लंबाई, साइज, समयसीमा, काम करने वाली एजेंसी का नाम और मोबाइल नंबर के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों का नंबर भी दिया गया है।

उप-मुख्यमंत्री ने पर्चे के माध्यम से और शुभारंभ के मौके पर भी लोगों से अपील की है कि इस काम में कोई कमी, देरी या किसी अन्य तरह की शिकायत के लिए आप सभी संबंधित अधिकारियों को फोन करके शिकायत कर सकते हैं। अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो आप मेरे कार्यालय में सूचित कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, मनीष सिसोदिया, विकास कार्य, आम आदमी पार्टी, गंगा वाटर, Delhi Government, Manish Sisodia, Development Works, Aam Aadmi Party, Ganga Water