आंध्र प्रदेश को विभाजित कर अलग तेलंगाना राज्य में रायलसीमा के दो जिलों को शामिल करने के प्रस्ताव का वाईएसआर कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने विरोध किया।
रायल तेलंगाना प्रस्ताव के खिलाफ टीआरएस ने अगले तीन दिनों तक क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। समझा जाता है कि इस प्रस्ताव पर मंत्री समूह ने विचार किया है।
टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव ने संवाददाताओं से कहा, रायल तेलंगाना की बात किसने की? ये आया कहां से? हम पूरी तरह इसके खिलाफ हैं। हमने (मौजूदा आंध्र प्रदेश के) सिर्फ 10 जिलों वाले एक अलग तेलंगाना राज्य की मांग की थी, जिसकी राजधानी हैदराबाद हो और हैदराबाद पर किसी तरह की पाबंदी न हो।
राव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्र से अपील की कि वह ऐसे किसी भी प्रस्ताव को वापस ले। उन्होंने छात्रों और युवाओं से तेलंगाना में विरोध रैलियां निकालने को कहा और 5 दिसंबर को क्षेत्र में बंद की घोषणा की।
इस बीच, वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी यह कहते हुए ‘रायल तेलंगाना’ के प्रस्ताव का विरोध किया कि राजनीतिक कारणों से इसे प्रस्तावित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं