कश्मीरी नेता सलमान सोज ने कहा- Article 370 को मोदी सरकार ने खत्म किया, उसका पाकिस्तान से क्या लेना-देना है?

सलमान ने कहा, मैं सोचता हूं कि आगे क्या होगा. मेरा भी परिवार है. मुझे भी तनाव होता है. वहां के लोग परेशानी में हैं.

कश्मीरी नेता सलमान सोज ने कहा- Article 370 को मोदी सरकार ने खत्म किया, उसका पाकिस्तान से क्या लेना-देना है?

सलमान सोज ने कहा- जम्मू कश्मीर में इमरजेंसी जैसे हालात हैं

खास बातें

  • मेरा दिल कश्मीर में है लेकिन मजबूरी की वजह से वहां नहीं जा सकता- सोज
  • हिंसा से कश्मीरियों को पिछले 30 साल से बहुत नुकसान हुआ है- सोज
  • सरकार ने हिंदुस्तान में विकास नहीं किया, कश्मीर में क्या करेंगे- सोज
वाशिंगटन:

कश्मीरी मूल के नेता सलमान सोज (Salman Soz) ने अमेरिका में एनडीटीवी से बात की. कश्मीर में ना होने के सवाल पर सलमान (Salman Soz) ने कहा, 'मेरी मजबूरी है लेकिन इससे पहले मैं कश्मीर में था. मैं वहां से 10-15 दिन बाद निकल गया. मेरा दिल कश्मीर में है लेकिन कुछ मजबूरी है जिसकी वजह से वहां नहीं जा सकता.' कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हाउस अरेस्ट के सवाल पर सलमान ने कहा, 'फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पर वरिष्ठ नेता होने के बाद भी पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाना शर्म की बात है. पता नहीं भारत सरकार को उनसे क्या खतरा है. मेरे पिता भी हाउस अरेस्ट थे और हैं, इस समय वह दिल्ली इलाज के लिए गए हैं. कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. सभी लोग परेशानी में हैं. मैं चाहता हूं कि मैं लोगों की बात को सामने लाऊं.' 

कश्मीर (Jammu and Kashmir) में खुद की गिरफ्तारी की आशंका पर सलमान ने कहा, 'अगर फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) हाउस अरेस्ट हो सकते हैं तो किसी के भी साथ ऐसा हो सकता है.' सलमान ने कहा कि घर पर लैंडलाइन से बात होती है. लोग वहां परेशान हैं. रोज कमाकर खाने वाले लोग परेशान हैं क्योंकि बाहर ना निकल पाने की वजह से उनके आगे खाने का संकट पैदा हो गया है.

J&K के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- एक साल में बिना बल के PoK गारंटी से हमारे पास आ जाएगा अगर...   

प्रशासन द्वारा कश्मीरियों को आम जरूरत की चीजें मुहैया कराने के सवाल पर सलमान ने कहा, 'सरकार के बयानों को मैं पूरी तरह से सही नहीं मानता. सरकार पर वो भरोसा नहीं रहा है.' सलमान ने कहा, 'केवल पाकिस्तान..पाकिस्तान और एक मुल्क की बात करते रहने से मेरा सिर दर्द हो जाता है.  आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर के साथ था, उसको खत्म मोदी सरकार ने किया तो उसका पाकिस्तान से क्या लेना-देना था. खैर अब इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट में होगा.'

सलमान ने कहा, 'आर्टिकल 370 खत्म होने से केवल कश्मीर के लोग नाराज नहीं हैं बल्कि जम्मू और लद्दाख में भी लोगों को समझ में आने लगा है कि आर्टिकल 370 खत्म होने से उनकी जमीन और जॉब के रिजर्वेशन पर असर पड़ेगा. अगर लोगों में नाराजगी है तो उन्हें कम से कम प्रदर्शन करने का हक तो होना चाहिए.'

इमरान खान ने पाकिस्तानियों को जेहाद के लिए कश्मीर नहीं जाने की दी चेतावनी

सलमान ने कहा, 'कश्मीर में लड़ाई झगड़े से कुछ नहीं होगा. हिंसा से कश्मीरियों को पिछले 30 साल से बहुत नुकसान हुआ है. लेकिन  इसका ये भी मतलब नहीं होना चाहिए कि हम अपनी आवाज तक ना उठा सकें. मुझे पूरा यकीन है कि अगर कश्मीर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की गुंजाइश हो तो वहां पर इतने लोग सड़कों पर निकलेंगे जितने हांगकांग में नहीं निकलते.'

कश्मीर में विकास पर सरकार के स्टैंड पर सलमान ने कहा, 'डाटा के मुताबिक जम्मू कश्मीर इतना पीछे नहीं है कि उसका ऑपरेशन किया जाये. वो कई जगह आगे है और कई राज्यों से पीछे है.  सरकार कहती है कि हम विकास करेंगे, आपने पूरे हिंदुस्तान में विकास नहीं किया, यहां क्या करेंगे. 45 सालों से बेरोजगारी की दर बढ़ रही है. विकास दर कहां जा रही है, अब आप जम्मू कश्मीर में क्या करेंगे.'

फारुक अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर कार्ति चिदंबरम का मोदी सरकार पर हमला- 'नाजी, नाजी, नाजी'

सलमान ने कहा, 'जब तक आप लोगों की इज्जत नहीं करेंगे तब तक वो आपके विकास को भी नहीं देखेंगे. मैं जम्मू कश्मीर में सियासत नहीं करता, वहां जिसको सीएम बनना है, वो बन जाए, मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं है. मैं केंद्र की सियासत करता हूं. लोगों को समझना चाहिए कि अगर आपने संविधान को दरकिनार करते हुए आर्टिकल 370 खत्म किया तो इससे हिंदुस्तान को बहुत नुकसान होगा.'

सलमान ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि आगे क्या होगा. मेरा भी परिवार है. मुझे भी तनाव होता है. वहां के लोग परेशानी में हैं. मेरी आशा ये है कि वहां लड़ाई झगड़ा ना हो लेकिन कोई ऐसा रास्ता निकले कि हमारे लोगों की इज्जत हो. हमसे पूछे बिना आप हमारे लिए कुछ मत करो.'

कश्मीर मामले पर आया संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का बयान, कहा- समस्या के समाधान के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत जरूरी 

सलमान ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया है. कुछ लोग हिंसा का रास्ता तय कर सकते हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि कोई हिंसा ना हो क्योंकि उससे कश्मीरी लोगों को ही नुकसान है. हिंसा की संभावना है लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादा लोग इस रास्ते को नहीं अपनायेंगे.'

मोदी सरकार से अपील करने के सवाल पर सलमान ने कहा, 'मुझे मोदी सरकार से कोई अपील नहीं करनी है. मोदी सरकार को जो करना है वो करे, जम्मू कश्मीर के लोग खुद देखेंगे कि उन्हें अपनी जिंदगी कैसे बसर करनी है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश