विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी पैसे चुराते पकड़े गए, निलंबित

काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी पैसे चुराते पकड़े गए, निलंबित
वाराणसी (फाइल फोटो)
वाराणसी: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के एक पुजारी को मंदिर प्रशासन ने चढ़ावे के पैसे चुराने के आरोप में निलंबित कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज में पुजारी पैसे चुराते दिखे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार अवस्थी ने पुजारी गनपत झा को चढ़ावे के पैसे मंदिर के दानपात्र में न डालकर स्वयं रख लेने के मामले में शनिवार को निलंबित कर दिया। मंदिर प्रशासन ने चौक थाने में इसकी लिखित शिकायत भी की है।

चौक थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया, 'मंदिर प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज देखते हुए 31 जुलाई को पाया कि गर्भगृह में अपनी ड्यूटी के दौरान पुजारी कथित रूप से भक्तों द्वारा चढ़ाए गए चढावे को मंदिर के दानपात्र में डालने के स्थान पर उन्हें अपने पॉकेट में डाल रहे हैं।'

एसएचओ सिंह ने कहा, 'हम सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं, उसके बाद पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' हालांकि पुजारी ने उन पर लगे आरोपों को खारिज किया और कहा कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाराणसी, काशी विश्वनाथ मंदिर, पुजारी, सीसीटीवी फुटेज, Kashi Vishwanath Temple, Priest, Stealing Money, CCTV Footage