विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2019

कर्नाटक संकट: डीके शिवकुमार की मेहनत रंग लाई, बागी विधायक एमटीबी नागराज ने दिया कांग्रेस से अलग ना होने का आश्वासन

कर्नाटक में कांग्रेस अपने एक बागी विधायक एमटीबी नागराज को वापस पार्टी में लाने में कामयाब होती दिख रही है.

कर्नाटक संकट: डीके शिवकुमार की मेहनत रंग लाई, बागी विधायक एमटीबी नागराज ने दिया कांग्रेस से अलग ना होने का आश्वासन
एमटीबी नागराज
नई दिल्ली:

कर्नाटक में कांग्रेस अपने एक बागी विधायक एमटीबी नागराज (MTB Nagaraj) को वापस पार्टी में लाने में कामयाब होती दिख रही है. कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, 'हमें साथ जीना और मरना चाहिए क्योंकि हमने पार्टी के लिए 40 सालों तक काम किया. हर परिवार में उतार चढ़ाव आते हैं. हमें सब भूल जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. खुश हूं कि एमटीबी नागराज ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हमारे साथ रहेंगे.' बता दें डीके शिवकुमार, एमटीबी नागराज को मनाने के लिए उनके घर गए थे और उन्होने नागराज से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था. 

बिखरने की कगार पर कांग्रेस! कर्नाटक, गोवा सहित तीन राज्यों में संकट में पार्टी

कर्नाटक संकट: रिहा होने के बाद बोले डीके शिवकुमार- लोकतंत्र में सत्ता आती और जाती है लेकिन...

इस मौके पर बागी रहे विधायक एमटीबी नागराज ने कहा, 'स्थितियां ऐसी हो गई थीं कि हमने अपना इस्तीफा दे दिया था लेकिन अब डीके शिवकुमार और बाकी नेताओं ने हमसे निवेदन किया कि हम इस्तीफा वापस लें. मैं के सुधाकर राव से बात करूंगा और तब देखूंगा कि क्या किया जा सकता है. आखिर मैंने कांग्रेस में कई दशक बिताए हैं. 

VIDEO: कर्नाटक: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बागी विधायकों ने की स्पीकर से मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: