PM मोदी ने बिहार बाढ़ पर किया ट्वीट और कर्नाटक बाढ़ पर नहीं किया तो विपक्ष ने साधा निशाना, BJP विधायक का भी मिला साथ

अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा था, ‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में नीतीश कुमार जी से बात की. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एजेंसियां स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रही हैं. केंद्र जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद मुहैया करने के लिए तैयार है.’

PM मोदी ने बिहार बाढ़ पर किया ट्वीट और कर्नाटक बाढ़ पर नहीं किया तो विपक्ष ने साधा निशाना, BJP विधायक का भी मिला साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(फाइल तस्वीर)

खास बातें

  • पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार बाढ़ पर ट्वीट किया था
  • केंद्र जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद मुहैया करने के लिए तैयार है
  • विपक्ष ने कहा- कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों के लिए खामोश क्यों है पीएम मोदी?
बेंगलुरु:

कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह केंद्र की ओर से बाढ़ राहत कोष जारी करने के मुद्दे पर राज्य के साथ बेरुखा बर्ताव कर रहे हैं. बिहार में सितंबर के अंतिम हफ्ते में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के बारे में मोदी के ट्वीट के बाद कर्नाटक में विपक्षी दलों ने यह नाराजगी जाहिर की. भाजपा के एक विधायक का भी मानना है कि मोदी ने कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों की उतनी परवाह नहीं की, जितनी उन्होंने बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए की. 

बता दें, पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार बाढ़ पर ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में पीएम ने लिखा था, ‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में नीतीश कुमार जी से बात की. बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एजेंसियां स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रही हैं. केंद्र जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद मुहैया करने के लिए तैयार है.'

इस ट्वीट के बाद विजयपुरा शहर से भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि मोदी के ट्वीट का लोगों ने निष्कर्ष निकाला कि उन्हें बिहार के बाढ़ पीड़ितों की चिंता है और कर्नाटक में प्रभावित लोगों की चिंता नहीं है. यतनाल ने कहा, ‘लोग फेसबुक पर टिप्पणी कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री बिहार के बारे में ट्वीट करते हैं और कर्नाटक के बारे में नहीं, शायद इसलिए कि यहां तत्काल चुनाव नहीं होने है. पार्टी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए नहीं तो दक्षिण में उसका आधार खो सकता है.'

बाढ़ प्रभावित इलाके में निरीक्षण के दौरान पूछे गए सवाल पर भड़के सीएम नीतीश कुमार , कहा - बताइये! अमेरिका में क्या हुआ? 

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने मोदी के ‘ट्वीट' को ‘रीट्वीट' करते हुए यह जानना चाहा कि कर्नाटक के लिए ‘नफरत' क्यों है और पीएम मोदी कोई जवाब क्यों नहीं दे रहें, जबकि कर्नाटक के कई इलाके बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘60 दिनों से अधिक समय से कर्नाटक के कई हिस्से बाढ़ से गंभीर रूप से प्रभावित हैं.'

सिद्धरमैया ने कहा, ‘न रहने के लिए सिर पर छत है, न खाने के लिए कुछ है. मवेशी मर रहे हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं, लेकिन पीएम मोदी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.' उन्होंने ट्वीट में पूछा, ‘कर्नाटक के प्रति यह नफरत क्यों है?' इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कर्नाटक से भाजपा के 25 लोकसभा सदस्यों की ‘अकर्मण्यता' पर भी सवाल करते हुए उनसे पूछा कि वे क्या कर रहे हैं.

उन्होंने चित्रदुर्ग जिले में संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कह रहे हैं कि उनकी (भाजपा) सरकार ने बाढ़ पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को 10,000 रुपए दिए हैं, लेकिन लोगों ने इसमें भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं. 

बिहार में बारिश रुकने के बाद जलजमाव बनी आफत, सीएम नीतीश कुमार ने किया प्रभावित इलाकों में निरीक्षण 

सिद्धरमैया ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने उन लोगों को रुपए नहीं दिए जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया था और सिर्फ भाजपा समर्थकों को पैसे मिले हैं. मकानों का पुनर्निर्माण करने के लिए, फसलों और मवेशियों को पहुंचे नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए अब तक धन नहीं जारी किया गया है. जिनके मकान नष्ट हो गए उन्हें सिर छिपाने के लिए छत तक नहीं दी गई है.'

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा कि वह बिहार को ‘तीव्रता' से दी गई सहायता की सराहना करते हैं, लेकिन उन्होंने यह ट्वीट भी किया, ‘हम केंद्र द्वारा कर्नाटक के प्रति दिखाई गई गंभीर उदासीनता के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकते.' उन्होंने लिखा, ‘कर्नाटक और दक्षिण भी भारत का हिस्सा हैं, नरेंद्र मोदी जी!' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘क्या बिहार की 40 सीटों के सामने कर्नाटक की 28 सीटें नगण्य हैं, जिस कारण नीतीश कुमार को फोन आया जबकि कर्नाटक बाढ़ के बारे में बात करने की बी एस येदियुरप्पा की बार-बार की कोशिशें खारिज हो गई.' उन्होंने कहा, ‘हम भी इसी देश में हैं, श्रीमान. आप जो कर रहे हैं वह अच्छा नहीं कर रहे हैं.' 

बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस के साथ ही जद(एस) ने भी ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी, आप कर्नाटक की मदद करने में इसी तरह की रुचि क्यों नहीं प्रदर्शित कर रहे हैं? आप चुनाव के दौरान कई बार कर्नाटक आए, लेकिन आप अब लोगों के दुख में शामिल नहीं होना चाहते.' गौरतलब है कि कर्नाटक में अगस्त में आई बाढ़ में 84 लोगों की मौत हो गई, जबकि लाखों हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो गई. करीब 1.5 लाख मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पटना को लेकर किया क्या है बिहार सरकार ने



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)