विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

उत्‍तर कर्नाटक के कुछ गांवों में 'नेट' की पहुंच नहीं, ऑनलाइन क्‍लास के लिए बस स्‍टैंड बना छात्रों का 'ठिकाना'

अमीषा की ही तरह देवल-मक्की पंचायत के गांवों के कॉलेज के कई छात्र भी ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिएगांव के बाहर इस बस स्टैंड पर जमा हुए हैं क्योंकि इनके गांवों तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है.

उत्‍तर कर्नाटक के कुछ गांवों में 'नेट' की पहुंच नहीं, ऑनलाइन क्‍लास के लिए बस स्‍टैंड बना छात्रों का 'ठिकाना'
प्रतीकात्‍मक फोटो
बेंगलुरू:

कहते हैं कि जहां चाह, वहां राह... इसकी ताज़ा मिसाल उत्तर कर्नाटक (North Karnataka) के कारवार में देखने को मिल रही है. घने जंगल और पहाड़ी की वजह से क्षेत्र के कुछ गांव ऐसे हैं जहां इंटरनेट नहीं पहुंच पा रहा. ऐसे में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गांव से बाहर बस स्टैंड का रुख किया जहां नेटवर्क अच्छा है. अभाव में जी रहे गांवों के मेहनतकश बच्चों के लिए वह हर जगह तक 'पाठशाला' बन गई है जहां उन्हें इंटरनेट मिलता है. 

एक फोन, तीन भाई-बहन: इस माली के बच्‍चों को ऑनलाइन क्‍लास के लिए करना होता है इंतजार

इंटरनेट नेटवर्क के लिए बस स्‍टैंड पहुंची एक स्‍टूडेंट ने कहा, ''मेरा नाम अमीषा दीपक है मैं देवल-मक्की से हूं लेकिन यूनिवर्सिटी कारवार से कर रही हूं." अमीषा की ही तरह देवल-मक्की पंचायत के गांवों के कॉलेज के कई छात्र भी ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिएगांव के बाहर इस बस स्टैंड पर जमा हुए हैं क्योंकि इनके गांवों तक इंटरनेट की पहुंच नहीं है.

इस टीचर ने दुनिया के सामने पेश की मिसाल, कोरोना संक्रमित होने पर भी ऑनलाइन ले रहे हैं क्‍लास

अमीषा बताती हैं, ''ऑनलाइन क्लासेस काफी पहले से शुरू हो चुकी हैं. मैं गांव में पढ़ने वाली छात्रा हूं.हमें नेटवर्क मिलता नहीं है तो क्या करें. कई जगहों पर हमें नेटवर्क तलाशने जाना पड़ता है. जहां नेटवर्क मिलता है वही पढ़ते हैं ये बस स्टैंड भी उन्हीं में से एक है.''देवल-मक्की पंचायत के तीन गांवों शिरवे नागा और कोवे में इंटरनेट नही है. ये गांव बीजेपी नेता और सांसद अनंत कुमार हेगड़े के संसदीय क्षेत्र में हैं. जल्द ही परीक्षा शरू होगी ऐसे में इन छात्रों के सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं सिवाय इसके कि वे जहां इंटरनेट मिले, उस जगह को ही 'पाठशाला' मान लें.

स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा से महरूम लाखों बच्चे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com