
गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अवैध हथियारों के सौदागर केटी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक के मंडया का रहने वाला है 33 साल का केटी नवीन कुमार
18 फरवरी को पकड़े जाने के बाद एसआईटी कर रही थी पूछताछ
बाइक पर आए हत्यारों में से एक का हुलिया नवीन कुमार जैसा
कोर्ट ने नवीन को पिछले हफ्ते एसआईटी की हिरासत में एक सप्ताह के लिए भेजा था. कर्नाटक के मंडया के रहने वाले 33 साल के केटी नवीन कुमार को 18 फरवरी को सेंट्रल क्राइम ब्रांच की ऑर्गनाज्ड क्राइम विंग ने बेंगलुरु के मैजेस्टिक बस स्टेंड से हथियारों के साथ पकड़ा था.
एसआईटी के जांच अधिकारी और डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि "हमने केटी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और हमें उसकी पांच दिनों की हिरासत और मिली है."
यह भी पढ़ें : गौरी लंकेश हत्याकांड : SIT ने अवैध हथियारों के व्यापारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
केटी नवीन कुमार पर आरोप है कि उसने न सिर्फ गौरी लंकेश के हत्यारों को हथियार दिए बल्कि ट्रेनिंग भी दी. कहा यह भी जा रहा है कि सीसीटीवी में जो शख्स बाइक पर दिख रहा है इसका हुलिया केटी नवीन कुमार से काफी मिलता है. हालांकि अब तक एसआईटी ने इन खबरों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.
VIDEO : एसआईटी कर रही है गौरी लंकेश की हत्या की जांच
वामपंथी विचारक और लंकेश पत्रिका की सम्पादक गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर को बेंगलुरु के राजा राजेश्वरी नगर के उनके घर पर दो बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़वाने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा सरकार ने की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं