बेंगलुरु : आईएएस अधिकारी डी.के. रवि का शव जैसे ही उनके ससुराल पहुंचा, घर का पालतू कुत्ता ब्रुनो परिवार वालों के साथ रोता नज़र आया। हालांकि रवि हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही अपनी ससुराल जाते थे लेकिन जानवरों से उनका प्यार इस कुत्ते को उनके काफी क़रीब लाया था। घर पर मौजूद लोगों के मुताबिक ब्रुनो ठीक से खा भी नहीं रहा।
आपको बता दें कि रेत और भू-माफियाओं से सीधे टक्कर लेने वाले रवि ने सोमवार को दफ्तर से घर लौटने के बाद अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने कहा था कि फोरेंसिक और चिकित्सीय आधार पर एवं स्थिति की हर बिंदु से जांच करने पर 'प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का जान पड़ता है।' उन्होंने कहा कि रवि एक 'साहसी अफसर' थे और लोगों का यह सोचना स्वाभाविक है कि उनके जैसा व्यक्ति आत्महत्या नहीं कर सकता।
मंगलवार को रवि के पैतृक गांव कुनिगल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। रवि का पोस्टमॉर्टम बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में किया गया, जहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या मौजूद थे। बाद में बेंगलुरु के नगर भावी में उनका पार्थिव शरीर रखा गया, जहां कोलार और दूसरे शहरों से आए उनके लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
रवि की मौत पर कोलार जिले में आयोजित बंद के दौरान विरोध प्रदर्शनों में पथराव की छिटपुट घटनाएं भी हुईं। इन प्रदर्शनकारियों में कुछ नेता भी शामिल थे और इन लोगों ने रवि की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि इससे इनकार करते हुए कर्नाटक सरकार ने मामले की सीआईडी जांच की घोषणा की है। विधानसभा में इस मुद्दे की गूंज सुनाई पड़ने के बाद सरकार ने यह घोषणा की।
कोलार जिले में उपायुक्त पद पर रहते हुए रेत माफिया से टक्कर लेने वाले कर्नाटक कैडर में वर्ष 2009 के बैच के अधिकारी रवि की पहचान जनता के बीच एक ईमानदार और जिम्मेदार अधिकारी की थी। अक्टूबर में उन्हें कोलार से अतिरिक्त आयुक्त ,वाणिज्य कर के रूप में बेंगलुरु में तैनात कर दिया गया था। इस कदम का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया था।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल की घोषणा की है, जिसका नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रोहिणी कटोच के हाथ में है। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वह एक डॉक्टर हैं।
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं