कर्नाटक सरकार ने इस साल एक जुलाई से अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा 21.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है. एक सरकारी आदेश के अनुसार, ‘‘सरकार 2018 के संशोधित वेतनमान में कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दरों को एक जुलाई, 2021 से मौजूदा 21.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 24.50 प्रतिशत कर रही है.''
यह आदेश पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारियों, जिला पंचायतों के कर्मचारियों, वेतन के नियमित समय-मानों पर कार्यरत कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के उन पूर्णकालिक कर्मचारियों पर लागू होगा जो नियमित वेतनमान पर हैं.
कर्नाटक सरकार ने इससे पहले जुलाई माह में महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्तें जारी करने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने मंगाई भत्ते को जनवरी 2020 से जून 2021 की अवधि के लिए मौजूदा 11.25 प्रतिशत से संशोधित कर 21.5 प्रतिशत कर दिया था.
तब भी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि सरकार को एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि के लिए महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्तें जारी करते हुए प्रसन्नता है. तदनुसार, राज्य सरकार के कर्मचारियों को 2018 के संशोधित वेतनमान में देय महंगाई भत्ते की दरों को मूल वेतन के मौजूदा 11.25 प्रतिशत से एक जुलाई, 2021 से संशोधित करके 21.50 प्रतिशत किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं