विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2012

गडकरी के बुलावे पर भी नागपुर नहीं जाएंगे येदियुरप्पा

नागपुर: कर्नाटक विवाद पर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा में टकराव बढ़ता जा रहा है। गडकरी ने येदियुरप्पा को बातचीत के लिए नागपुर बुलाया था लेकिन येदियुरप्पा ने मना कर दिया।

उधर, बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी और अरुण जेटली के आज दिल्ली में नहीं होने की वजह से आज 60 विधायकों की जगह 12 विधायक ही दिल्ली पहुंच रहे हैं

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी आलाकमान को 48 घंटो में कर्नाटक बीजेपी के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाने को कहा है। येदियुरप्पा की अगर माने तो बीजेपी के कुल 120 विधायक में से 55 तो उनके साथ है ही और 15 विधायक का साथ भी उन्हें जल्द ही मिल जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि केंद्र में बैठी बीजेपी को इस समर्थन की ओर ध्यान देकर और उचित निर्णय लेना होगा। इसके बाद येदियुरप्पा ने अपने सुर विनम्र करते हुए कहा कि 48 घंटे कोई डेडलाइन नहीं है लेकिन मुझे यकीन है कि पार्टी उचित निर्णय लेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karnataka Episode, Nitin Gadkari, BS Yeddyurappa, कर्नाटक, मुख्यमंत्री, बीएस येदियुरप्पा, नितिन गडकरी