बेंगलुरु:
कर्नाटक की मांड्या और बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीटों के लिए 21 अगस्त हो हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए हैं।
कांग्रेस की उम्मीदवार और अभिनेत्री राम्या अपने प्रतिद्वंद्वी जेडीएस के सीएस पुट्टाराजू को पराजित किया, जबकि उनकी ही पार्टी के डीके सुरेश ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारास्वामी के खिलाफ जीत हासिल की। इससे पहले मांड्या और बेंगलुरु ग्रामीण सीटों पर जेडीएस के उम्मीदवार निर्वाचित थे।
कांग्रेस ने मई विधानसभा चुनावों में सत्ता पर कब्जा किया था और जेडीएस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी ने दोनों सीटों पर जेडीएस उम्मीदवारों का समर्थन किया था। जेडीएस के नेताओं एन चेलुवरयस्वामी (मांड्या) और एचडी कुमारस्वामी (बेंगलुरु ग्रामीण) के त्यागपत्र के कारण दोनों सीटों पर उपचुनाव करया गया था। इन दोनों ने गत मई में विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। सुरेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डीके शिवकुमार के भाई हैं।
कांग्रेस की उम्मीदवार और अभिनेत्री राम्या अपने प्रतिद्वंद्वी जेडीएस के सीएस पुट्टाराजू को पराजित किया, जबकि उनकी ही पार्टी के डीके सुरेश ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारास्वामी के खिलाफ जीत हासिल की। इससे पहले मांड्या और बेंगलुरु ग्रामीण सीटों पर जेडीएस के उम्मीदवार निर्वाचित थे।
कांग्रेस ने मई विधानसभा चुनावों में सत्ता पर कब्जा किया था और जेडीएस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी ने दोनों सीटों पर जेडीएस उम्मीदवारों का समर्थन किया था। जेडीएस के नेताओं एन चेलुवरयस्वामी (मांड्या) और एचडी कुमारस्वामी (बेंगलुरु ग्रामीण) के त्यागपत्र के कारण दोनों सीटों पर उपचुनाव करया गया था। इन दोनों ने गत मई में विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र दे दिया था। सुरेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डीके शिवकुमार के भाई हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक उपचुनाव, कर्नाटक लोकसभा उपचुनाव, मांड्या, जेडीएस, कांग्रेस, Karnataka By-polls, Mandya, Bangalore By Polls, JDS