विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

कर्नाटक : विधानसभा अध्यक्ष ने बागियों को समन भेजा, उत्तर मिला- इस्तीफा दे चुके तो क्यों आएं

कर्नाटक के सभी 12 कांग्रेस के बागियों को अयोग्य ठहराए जाने के नियम के तहत नोटिस भेजा गया है

कर्नाटक : विधानसभा अध्यक्ष ने बागियों को समन भेजा, उत्तर मिला- इस्तीफा दे चुके तो क्यों आएं
कर्नाटक के विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के बागी विधायकों को समन भेजा है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप चुके कांग्रेस के बागी 12 विधायकों को सुनवाई के लिए समन भेजा है. कांग्रेस पार्टी ने व्हिप का उल्लंघन करने वाले इन विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है.

विधानसभा अध्यक्ष के सचिव एमके विशालक्ष्मी ने एक बयान में कहा, "सभी 12 कांग्रेस के बागियों को अयोग्य ठहराए जाने के नियम के तहत नोटिस भेजा गया है."

इस बीच मुंबई में मौजूद बागियों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश होने के लिए अधिक समय की मांग की है. विधानसभा अध्यक्ष ने बागियों को यह भी सूचित किया कि कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धारमैया ने 18 जुलाई को उनसे आग्रह किया कि विधानसभा से गैरमौजूदगी के मद्देनजर विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए.

कर्नाटक संकट: SC ने निर्दलीय विधायकों की जल्द सुनवाई की मांग ठुकराई, कहा- कल सुनवाई होगी या नहीं, देखेंगे

इस बीच बागियों ने कहा कि अयोग्य ठहराए जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि वे पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं और इसीलिए उन्हें विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.

VIDEO : बागी विधायकों को नोटिस

( इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com