विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

मनमोहन, राहुल, आडवाणी केरल में करेंगे प्रचार

तिरुवनंतपुरम: केरल विधानसभा के लिए 13 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाली अगले तीन दिनों में राज्य में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कोट्टायम और कोल्लम में कांग्रेस नीत यूडीएफ के पक्ष में कल दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी कल राज्य में पहुंच रहे हैं। वह कोच्चि और तिरुवनंतपुरम समेत केरल के विभिन्न हिस्सों में कई सभाओं को संबोधित करेंगे। आडवाणी उत्तरी केरल के कन्नूर और प्रदेश की राजधानी में शाम में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 अप्रैल को कोझीकोड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम विधानसभा चुनाव, चरम