हिमंत विश्व शर्मा (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:
हिमंत विश्व शर्मा की गिनती असम के कद्दावर नेताओं में की जाती है। राज्य में विधानसभा चुनाव के करीब एक वर्ष पहले वे कांग्रेस का 'हाथ' छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद हिमंत ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समाराेह में मंत्री पद की शपथ ली। राज्य में बीजेपी की जीत में अहम योगदान को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि हिमंत विश्व शर्मा को महत्वपूर्ण विभाग मिल सकता है।
चुनावी विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि तरुण गोगाई की कार्यशैली से खफा होकर हिमंत विश्व शर्मा का बीजेपी की ओर रुख करना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। असम चुनाव के लिए रणनीति बनाने में सर्बानंद सोनोवाल के सज्ञथ हिमंत का भी अहम योगदान रहा। गौरतलब है कि तरुण गोगोई के मंत्रिमंडल में भी हिमंत विश्व शर्मा मंत्री पद संभाल चुके हैं। उनके पास स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी थी।
चुनावी विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना है कि तरुण गोगाई की कार्यशैली से खफा होकर हिमंत विश्व शर्मा का बीजेपी की ओर रुख करना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। असम चुनाव के लिए रणनीति बनाने में सर्बानंद सोनोवाल के सज्ञथ हिमंत का भी अहम योगदान रहा। गौरतलब है कि तरुण गोगोई के मंत्रिमंडल में भी हिमंत विश्व शर्मा मंत्री पद संभाल चुके हैं। उनके पास स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असम, विधानसभा चुनाव, शपथ ग्रहण समारोह, हिमंत विश्व शर्मा, कांग्रेस, बीजेपी, तरुण गोगाई, Assam, Assembly Election, Swearing In Ceremony, Himanta Biswa Sarma, Sarbanand Sonowal, Congress, BJP, Tarun Gogoi, सर्वानंद सोनोवाल