विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2011

लेफ्ट का प्रचार करने को सोमनाथ का स्वागत : करात

Kolkata: माकपा ने कहा है कि पार्टी के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा का प्रचार करने के लिए स्वागत है। माकपा महासचिव प्रकाश करात ने संवाददाताओं से कहा, सोमनाथ चटर्जी, डॉ अशोक मित्रा का स्वागत है। जो भी वाम मोर्चा को समर्थन जताना चाहता है, उसका स्वागत है। हमने स्पष्ट रुख लिया है। चटर्जी को वर्ष 2008 में यूपीए-1 सरकार के विश्वास मत के दौरान परमाणु करार को लेकर उपजे मतभेद के चलते माकपा से निष्कासित किया गया था। इससे पहले माकपा उम्मीदवार और आवासीय मंत्री गौतम देव ने कहा था कि चटर्जी और अर्थशास्त्री डॉ अशोक मित्रा दमदम में चुनाव प्रचार करेंगे, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं। सोमनाथ चटर्जी ने इस बात की पुष्टि की थी कि यदि डॉक्टर उन्हें इजाजत देते हैं, तो वह देव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोमनाथ चटर्जी, प्रकाश करात, वाम मोर्चा, चुनाव प्रचार, विधानसभा चुनाव 2011, पश्चिम बंगाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com