विज्ञापन
This Article is From May 17, 2011

बंगाल पराजय की अकेले जिम्मेदारी नहीं लूंगा : करात

New Delhi: चुनावों में लगातार मिल रही पराजय के कारण आलोचनाओं के केन्द्र में आए माकपा के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल में हुई व्यापक हार के लिए अकेले जिम्मेदारी नहीं लेंगे। करात ने कहा, इसका पार्टी के लोगों या व्यक्तिगत इकाइयों से कोई लेनादेना नहीं है। जैसा कि मैंने कहा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम राजनीतिक.रूप से कहां हैं और क्या हमारा रूख सही है। उन्होंने कहा, लिहाजा मैं न तो 2006 (जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम ने 294 में से 233 सीटें जीती थी) का श्रेय लूंगा और न ही 2011 के लिए अकेले जिम्मेदारी लूंगा। यह बात उन्होंने टीवी चैनलों के इस सवाल के जवाब में कही कि क्या वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी लेंगे। करात ने कहा कि यह व्यक्तियों पर निर्भर नहीं करता। यह संगठन होता है। यदि कोई गलती हुई या विकृति आयी तो उसकी समीक्षा करने और उसमें सुधार करने का हमारा अपना तरीका है। चुनावी हार के बाद करात के खिलाफ आलोचना के स्वर बढ़ गये हैं विशेषकर पार्टी की पश्चिम बंगाल और केरल इकाइयों में। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी यह महसूस किया कि उन्हें हट जाना चाहिए, करात ने कहा कि एक साम्यवादी के तौर पर वे किसी उद्देश्य के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं और आंदोलन से हटने के बारे में नहीं सोचते। बंगाल के बारे में उन्होंने कहा कि समूची पार्टी इससे चिंतित है। उन्होंने कहा मुझ सहित पूरे केंद्रीय नेतृत्व को इस हार की जिम्मेदारी लेनी होगी और देखना होगा कि इसमे से कैसे निकला जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश करात, बंगाल चुनाव, हार, लेफ्ट, Karat, Bengal, Election, Loss
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com