विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

कांवड़ियों के जद में आया Delhi-NCR का ट्रैफिक, कई जगहों पर 6 घंटे भयंकर जाम

कांवड़ियों के जद में आया Delhi-NCR का ट्रैफिक,  कई जगहों पर 6 घंटे भयंकर जाम
डाक कांवड़ की तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में सावन के महीने के दौरान कांवड़ लेकर तीर्थ पर निकले यात्रियों के अनगिनत जत्थों के कारण सड़क पर भीषण जाम लगा हुआ है। ये जाम सुबह 5.30 बजे से लगा हुआ है जिस कारण पूरे दिल्ली-एनसीआर की ट्रैफिक लगभग रुक सी गई है।

सोशल मीडिया में लोगों का गुस्सा पूरे उबाल पर है जहां लोग कांवड़ियों को रास्ता देने की प्रशासन की कोशिशों के बीच आम लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना कि पूरे राजधानी क्षेत्र में जीवन ट्रैफिक बुरी तरह से चरमरा गयी है।

जिसके कारण दफ़्तर पहुंचने वाले लोग न तो समय पर दफ़्तर पहुंच सके हैं ना स्कूली बच्चे स्कूल। दिल्ली-गाज़ियाबाद इलाके से गुज़रने वाले एनएच-24 पर भयंकर जाम लगी है और लोग पिछले छह घंटे से सड़क पर फंसे हैं।

कई मार्गों को सिर्फ़ कांवड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, इन रास्तों पर सिर्फ़ कांवड़ आ-जा पा रहे हैं।

कई जगहों पर केसरिया रंग के कपड़े पहने इन पर कांवड़ियों पर जाम लगाने और आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायतें आ रहीं हैं।  हर साल सावन के महीने ये कांवड़िये गंगी नदी से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों  में चढ़ाने जाते हैं।

ज्या़दातर जगहों पर ये अपनी यात्रा पैदल ही करते हैं।   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, एनसीआर, कांवड़, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Delhi-NCR, Kanwad, Hindi News