विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2014

कन्नौज : छेड़खानी का विरोध करने पर दलित युवती को जिंदा जलाया

कन्नौज:

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में उस दलित युवती ने दम तोड़ दिया है, जिसे छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक ने मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया था।

पुलिस अधीक्षक अनिल जैन ने गुरुवार को बताया कि तालग्राम थानाक्षेत्र में बीए की 18-वर्षीय यह छात्रा मंगलवार को घर पर अकेली थी। उसी समय गांव का एक युवक उसके घर में घुस गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसने लड़की पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाई।

जैन ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर के अस्पताल में ले जाने को कहा।

वहां अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया और उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवती को जिंदा जलाया, कन्नौज में लड़की को जलाया, छेड़खानी, छेड़खानी के विरोध पर हत्या, यौन हमला, उत्तर प्रदेश में अपराध, Kannauj Girl Burnt Alive, Sexual Assault, Girl Killed For Resisting Molestation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com