विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

JNU : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया की जमानत पर फैसला आज

JNU : देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कन्हैया की जमानत पर फैसला आज
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत पर आज दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को बेल दिए जाने का विरोध किया था, जबकि दिल्ली सरकार के वकील ने उसे ज़मानत दिए जाने की पैरवी की थी। 9 फरवरी को जेएनयू में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों की ओर से देश विरोधी नारेबाज़ी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 13 फरवरी को कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया था। कन्हैया कुमार ने अपने बयान में कहा था कि उसने कैंपस में कोई देश विरोधी नारा नहीं लगाया था।

जेएनयू के छात्र करेंगे मार्च
कन्हैया कुमार की रिहाई को लेकर आज जेएनयू के छात्रों की ओर से एक मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च दोपहर 2 बजे मंडी हाउस से शुरू होकर संसद भवन तक जाएगा। छात्र संघ के मुताबिक, इस मार्च में कई टीचर और दूसरी यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल होंगे। छात्र इस मार्च के जरिए केवल कन्हैया कुमार ही नहीं रोहित वेमुला का मामला भी सरकार के सामने उठाएंगे।

स्मृति ईरानी पर आरोप
जेएनयू से जुड़े कई छात्रों का मानना है कि कन्हैया और रोहित वेमुला के मामले में न्याय नहीं हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं और संसद में गलत बयानबाज़ी कर रही है। छात्र संघ ने मामले में पीएम के दखल देने और स्मृति ईरानी के इस्तीफ़ा देने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, देशद्रोह, जेएनयू में विवाद, Kanhaiya Umar, JNU, JNU Row
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com