विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2011

कामत को राहत, सामने नहीं आई रिपोर्ट

पणजी: गोवा में अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और उनकी पार्टी के लिए राहत की खबर है। विधानसभा के आखिरी दिन भी अवैध खनन पर पीएसी रिपोर्ट को सावर्जनिक नहीं किए जाने से सत्तारूढ़ कांग्रेस खुश है। पीएसी के अध्यक्ष ने भी विधानसभा स्पीकर के इस कदम पर सवाल उठाया है। इस रिपोर्ट में अवैध खनन के मामले में ना सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि स्पीकर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शुक्रवार को विधानसभा में की कार्रवाई के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया और सदन छोड़कर बाहर चले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिगंबर कामत, रिपोर्ट सार्वजनिक, अवैध खनन