विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

कमलनाथ ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, कहा- 84 दंगों में नाम उछाले जाने से आहत

कमलनाथ ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, कहा- 84 दंगों में नाम उछाले जाने से आहत
कमलनाथ की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित भूमिका संबंधी विवाद को लेकर बुधवार रात आगामी चुनावी राज्य पंजाब में पार्टी प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा, जिन्‍होंने उनका इस्तीफा तुरंत मंजूर किया और उन्हें पार्टी महासचिव पद से मुक्त कर दिया।

पंजाब और हरियाणा के तीन दिन पहले प्रभारी महासचिव बनाए गए कमलनाथ ने सोनिया को लिखे अपने पत्र में कहा, '..मैं आग्रह करता हूं कि मुझे (पंजाब में) मेरे पद से मुक्त किया जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो कि पंजाब से असल मुद्दों से ध्यान नहीं भटके।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह 'पिछले कुछ दिन में नई दिल्ली में 1984 के दर्दनाक दंगों को लेकर पैदा गैरजरूरी विवाद से जुड़े घटनाक्रम से आहत हैं।' उन्होंने यह कदम ऐसे समय उठाया जब अकाली दल, भाजपा और आप ने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ की कथित भूमिका को लेकर उन पर तथा कांग्रेस पर हमला साधा। उनकी नियुक्ति को सिखों के 'जख्मों पर नमक छिड़कने' जैसा बताते हुए तीनों दल इस नियुक्ति को बड़ा तूल देने की तैयारी में थे।

कमलनाथ ने कहा कि 'दंगा मामले में वर्ष 2005 तक उनके खिलाफ कोई सार्वजनिक बयान या शिकायत या प्राथमिकी तक नहीं थी और पिछली राजग सरकार द्वारा गठित नानावटी आयोग ने उन्‍हें बाद में दोषमुक्त करार दिया था।'

उन्होंने सोनिया से कहा कि यह विवाद कुछ नहीं बल्कि चुनावों से पहले लाभ उठाने के लिए सस्ता राजनीतिक प्रयास है। कुछ खास तत्व केवल राजनीतिक लाभ के लिए इन मुद्दों को उठा रहे हैं।

पंजाब का प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने पर सोनिया का आभार जताते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं नेहरूवादी राजनीति करने वाला व्यक्ति हूं और झूठे आरोपों से कांग्रेस की छवि खराब करना मेरे के लिए अस्वीकार्य है।' उन्होंने कहा, 'मेरी इच्छा है कि पार्टी आगामी चुनावों पर ध्यान केन्द्रित करें और कुशासन, किसानों एवं युवाओं की बदहाली, लचर कानून व्यवस्था और मादक पदार्थों के कारोबार के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करें, क्‍योंकि इन कारणों से पंजाब की जनता की हालत दयनीय है।' इसके तुरंत बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एआईसीसी महासचिव के रूप में कमलनाथ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सुरजेवाला ने कहा, 'कमलनाथ ने एआईसीसी में उन्हें दी गई जिम्मेदारियों से अपना इस्तीफा दे दिया। उनके आग्रह पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया।'

कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा कि 'युवा कांग्रेस से महासचिव और फिर वर्ष 1991 से पार्टी की सरकारों में मंत्री के रूप में उनका कांग्रेस के साथ लंबा करियर रहा है और उनके नाम पर कभी कोई दाग नहीं लगा है।' उन्होंने कहा, 'जब मैं दिल्ली का प्रभारी महासचिव था तब यह कोई मुद्दा नहीं था बल्कि हमने मेरे कार्यकाल में एमसीडी चुनाव जीता था।'

उन्होंने कहा, '2005 तक मेरे खिलाफ कोई एक भी सार्वजनिक बयान, शिकायत या प्राथमिकी नहीं थी और पहली बार मेरा नाम 1984 के 21 साल बाद किसी मंच पर सामने आया।' कमलनाथ ने कहा कि पिछली राजग सरकार द्वारा गठित नानावटी आयोग ने 'उचित जांच के बाद मुझे पूरी तरह से दोषमुक्त किया।' उन्होंने कहा, 'बाद में संसद में आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान सुखबीर सिंह बादल सहित किसी भी अकाली भाजपा सांसद ने मेरे नाम का जिक्र नहीं किया था।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमलनाथ, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस प्रभारी, पंजाब कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, सिख विरोधी दंगा, Kamal Nath, Punjab Assembly Polls 2017, Punjab Congress, Akali Dal, Aaam Aadmi Party