कोलकाता:
कांग्रेस नीत संप्रग के प्रणब मुखर्जी को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के कुछ ही देर बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी पर कायम है। उन्होंने कहा कि खेल अभी बाकी है और वह शनिवार को अपने पत्ते खोलेंगी।
संप्रग की ओर से मुखर्जी को अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के फैसले से अविचलित ममता ने राज्य सचिवालय में कहा, ‘हम कलाम की उम्मीदवारी पर कायम हैं। वह सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। हम उस रुख से नहीं पलट रहे हैं जिसकी घोषणा हमने पहले की थी।’ उन्होंने कहा, ‘वह भारत में ऊंचे कद के व्यक्ति हैं और उनका देश और विदेश में सबसे अधिक सम्मान भी हैं।’
समाजवादी पार्टी की ओर से प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिए जाने पर ममता ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें कोई संदेश नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे बात नहीं की। हमें कैसे पता चलेगा यदि कोई बात ही नहीं होगी?’
संप्रग की ओर से मुखर्जी को अपना उम्मीदवार घोषित किए जाने के फैसले से अविचलित ममता ने राज्य सचिवालय में कहा, ‘हम कलाम की उम्मीदवारी पर कायम हैं। वह सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। हम उस रुख से नहीं पलट रहे हैं जिसकी घोषणा हमने पहले की थी।’ उन्होंने कहा, ‘वह भारत में ऊंचे कद के व्यक्ति हैं और उनका देश और विदेश में सबसे अधिक सम्मान भी हैं।’
समाजवादी पार्टी की ओर से प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिए जाने पर ममता ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें कोई संदेश नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझसे बात नहीं की। हमें कैसे पता चलेगा यदि कोई बात ही नहीं होगी?’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं