विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2018

न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने

हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने न्यायमूर्ति मुरारी को हरियाणा राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़: न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने न्यायमूर्ति मुरारी को हरियाणा राजभवन में हुए एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

न्यायमूर्ति मुरारी का जन्म नौ जुलाई 1958 को हुआ था. कानून के क्षेत्र में उनका लंबा शानदार करियर रहा है. वकीलों के परिवार से आने वाले न्यायमूर्ति मुरारी उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के महासचिव और अध्यक्ष भी रहे हैं और कंपनी मामलों के विशेषज्ञ हैं.

न्यायमूर्ति मुरारी सात जनवरी, 2004 को वह पदोन्नत होकर अतिरिक्त न्यायाधीश बने थे और 18 अगस्त, 2005 को उन्होंने स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: