विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2021

इंडिगो फ्लाइट की उड़ान के ठीक पहले यात्री ने कोरोना होने का किया खुलासा, सबको करना पड़ा..

हवाई यात्री के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद आगे की तीन पंक्तियों को सैनेटाइज किया गया और सीटों के कवर बदले गए. इससे घंटों बाद फ्लाइट पुणे के लिए रवाना हुई. 

इंडिगो फ्लाइट की उड़ान के ठीक पहले यात्री ने कोरोना होने का किया खुलासा, सबको करना पड़ा..
चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों को पेय पदार्थ दिया और उन्होंने एयरलाइन के प्रयासों का सराहा (फाइल)
नई दिल्ली:

इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट (IndiGo Flight) के दिल्ली से उड़ान भरने से पहला नाटकीय घटनाक्रम सामने आया. फ्लाइट में सभी यात्रियों के प्रवेश कर जाने के बाद आगे की सीट पर बैठे एक यात्री ने विमान के स्टॉफ को जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

सूत्रों ने कहा कि इसके बाद विमान को दोबारा रनवे से पार्किंग बे में लाया गया. फ्लाइट (IndiGo flight 6E-286) के यात्रियों में शामिल उस शख्स ने कोविड-19 पॉजिटिव (Corona Positive) होने के दस्तावेज भी दिखाए. इसके बाद ग्राउंड कंट्रोलर को सूचना दी गई और विमान की वापसी का निर्णय किया गया. पायलट ने विमान के अंदर ही ऐलान किया कि विमान की पहली तीन पंक्तियों के यात्री सबसे पहले नीचे उतरें, क्योंकि यात्री आगे की सीट पर ही बैठा था. और एयरपोर्ट तक वापसी के लिए कोच का इंतजार करें.

सूत्रों ने कहा कि एयरक्राफ्ट को सैनेटाइज करने और सुरक्षा मानकों को पूरा करने की कवायद के बीच यात्रियों को पीपीआई गाउन दिए गए और पूरी यात्रा में इन्हें पहने रहने को कहा गया. वहीं कोविड संक्रमित यात्री को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल स्थित कोविड केंद्र ले जाया गया.

गौरतलब है कि विमानन क्षेत्र कोविड-19 (Covid-19) की महामारी से प्रभावित सबसे बड़े क्षेत्रों में से है. पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अंकुश के कारण एयरलाइन तो तगड़ा झटका लगा है. उन्हें कोरोना संबंधी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com