
आसाराम भोपाल में गुरुवार को मीडियाकर्मियों पर भड़क उठे
जोधपुर:
एक नाबालिग लड़की पर यौन हमले के आरोपी आसाराम को जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए दी गई समयसीमा आज खत्म हो जाएगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके वकील ने कहा कि अपने किसी रिश्तेदार की मौत हो जाने की वजह से आसाराम पेश नहीं होंगे। जोधपुर पुलिस अब आसाराम से पूछताछ के लिए भोपाल जाएगी।
उधर, आसाराम के बेटे नारायण साईं ने कहा है कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए समर्पण करने के लिए आज वह जोधपुर नहीं जाएंगे। नारायण साईं ने कहा कि आसाराम इस मामले की जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे।
आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम में मंगलवार को नोटिस भेज कर उन्हें जोधपुर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए 30 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा गया था। इस लड़की ने राजस्थान के जोधपुर शहर में आसाराम द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस से 20 अगस्त को की थी। आसाराम हालांकि, इन आरोपों का खंडन कर रहे हैं। पीड़ित लड़की आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में पढ़ती थी और लड़कियों के छात्रावास में रहती थी।
कल आसाराम बापू ने इशारों−इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। सूरत से भोपाल पहुंचने पर एयरपोर्ट पर आसाराम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग बताते हैं कि 'मैडम' और उनके सुपुत्र के इशारे से यह सब हो रहा है।
उधर, आसाराम के बेटे नारायण साईं ने कहा है कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए समर्पण करने के लिए आज वह जोधपुर नहीं जाएंगे। नारायण साईं ने कहा कि आसाराम इस मामले की जांच में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे।
आसाराम के इंदौर स्थित आश्रम में मंगलवार को नोटिस भेज कर उन्हें जोधपुर पुलिस के सामने पूछताछ के लिए 30 अगस्त तक पेश होने के लिए कहा गया था। इस लड़की ने राजस्थान के जोधपुर शहर में आसाराम द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस से 20 अगस्त को की थी। आसाराम हालांकि, इन आरोपों का खंडन कर रहे हैं। पीड़ित लड़की आसाराम के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित आश्रम में पढ़ती थी और लड़कियों के छात्रावास में रहती थी।
कल आसाराम बापू ने इशारों−इशारों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर उन्हें फंसाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। सूरत से भोपाल पहुंचने पर एयरपोर्ट पर आसाराम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग बताते हैं कि 'मैडम' और उनके सुपुत्र के इशारे से यह सब हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं